इस कपल ने एक हफ्ते तक रोजाना 3 बार सेक्स किया और नतीजा...
क्या होता है जब कोई कपल बहुत ज्यादा सेक्स करता है? इस सवाल का जवाब पाने के लिए एक कपल ने एक हफ्ते तक हर दिन 3 बार सेक्स किया और फिर क्या हुआ, जवाब जानने के लिए आगे की स्लाइड्स में पढ़ें...
पहला दिन-एक कपल ने गोवा में एक हफ्ते का वकेशन प्लान किया, बैग्स पैक किए और पहुंच गए गोवा के एक रिजॉर्ट में। पहले दिन हमने सुबह के 5 बजे सेक्स किया और शुरुआत बेहतरीन रही। ठीक 2 घंटे बाद, उसी रूम में, उसी बेड पर हमने फिर से लवमेकिंग की। और फिर रात में बीच से लौटने के बाद हमने सेक्स का तीसरा राउं
दूसरा दिन-दूसरे दिन पहला सेक्स सेशन सुबह 10 बजे हुआ। इसके बाद हमने बीच पर मौजूद शैक्स में से एक में रेंट पर रूम लिया है और वहां हमने अमेजिंग सेक्स सेशन को इंजॉय किया। दिनभर की थकान के बाद रिजॉर्ट वापस लौटकर मैं थक चुकी थी लेकिन मेरा बॉयफ्रेंड नहीं और तब हमने ल्यूब का इस्तेमाल कर सकेस् किया।
तीसरा दिन
तीसरे दिन मॉर्निंग सेक्स को इंजॉय करने के बाद हम बाहर घूमने निकल गए। रात को लेट रिजॉर्ट लौटे तब महसूस हुआ कि हमने दिनभर में सिर्फ एक बार ही सेक्स किया था, लिहाजा दूसरा राउंड कम्प्लीट करने के लिए हम दोनों ने ऐक्ट करना शुरू तो कर दिया लेकिन इस बार अराउजल न होने की वदह से बहुत ज्यादा ल्यूब की जरूरत पड़ी।
चौथा दिन
चौथा दिन शुरू ही हुआ था कि सुबह आंख खोलते ही मुझे अहसास हुआ मानो मेरा पूरा शरीर टूट रहा हो और मैं चुभने वाले पिन के बिस्तर पर हूं। ऐसे में सेक्स वो आखिरी चीज थी जो मेरे दिमाग में थी और मेरा बॉयफ्रेंड तो खर्राटे लेकर सो रहा था। एक हफ्ते तक हर दिन 3 बार सेक्स करने का चैलेंज चौथे दिन ही खत्म हो चुका था। जी हां, बहुत ज्यादा सेक्स न सिर्फ आपको थका देता है बल्कि बोरिंग भी होता है।