महाराष्ट्र: सीएम उद्धव ने किया किसानों की 2 लाख रुपये तक की कर्जमाफी का ऐलान


मुंबई
महाराष्ट्र में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन माफ करने का ऐलान किया है। विपक्ष ने पूर्ण कर्जमाफी की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। सीएम उद्धव ठाकरे ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन ऐलान करते हुए कहा, 'किसानों का 2 लाख रुपये तक का लोन माफ कर दिया जाएगा। पैसों को सीधा किसानों के बैंक खातों में डाला जाएगा। यह स्कीम मार्च से शुरू की जाएगी।'


हालांकि विपक्ष में बैठी बीजेपी ने विरोध शुरू कर दिया। किसानों के 2 लाख तक के कर्ज माफ किए जाने के उद्धव ठाकरे के ऐलान के बाद विपक्ष ने पूर्ण कर्ज माफी की मांग करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है। इसके बाद वह बीजेपी के अन्य नेताओं के साथ सदन से बाहर चले गए।


ठाकरे ने लोन माफ किए जाने की कट ऑफ डेट 30 सितंबर 2019 बताते हुए कहा, 'लोन की अपर लिमिट 2 लाख रुपये रहेगी। यह योजना महात्मा ज्योतिराव फुले कर्जमाफी योजना के नाम से जानी जाएगी। इसके अलावा अपना कर्ज समय पर चुका देने वाले किसानों को स्पेशल स्कीम भी दी जाएगी।' राज्य के वित्त मंत्री जयंत पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया, 'यह कर्जमाफी बिना किसी शर्त के रहेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से इस संबंध में विस्तृत जानकारी जल्द ही जारी कर दी जाएगी।'

बीजेपी का आरोप- उद्धव ने नहीं निभाया पूर्ण कर्जमाफी का वादा
विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस ने शिवसेना की अगुवाई वाली सरकार पर पूर्ण कर्जमाफी के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'उद्धव सरकार ने बेमौसम बारिश की वजह से नुकसान झेलने वाले किसानों को प्रति हेक्टेअर 25 हजार रुपये की सहायता देने में नाकाम रही। सीएम बनने से पहले उद्धव खुद यह मांग उठाते रहे हैं।'


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image