जयपुर. शनिवार को मानसरोवर स्थित एक ऑडिटोरियम में फ्यूजन ग्रुप द्वारा मिसेज राजस्थान के ऑडिशन का आयोजन किया गया। इनके टैलेंट राउंड को परखने के लिए जज के तौर पर मिसेज राजस्थान 2019 आकृति शर्मा, मिस राजस्थान 2019 कंचन खटाना समेत प्रियंका मीना, प्रियंका सावलकर, मोक्षिका, शिखा तिवारी, मेघा शर्मा, प्रियंका शर्मा और अरूणा बेनीवाल मौजूद रहे। वहीं मिसेज राजस्थान के आयोजक निमिषा मिश्रा एवं योगेश मिश्रा भी मौजूद रहे।
आयोजक निमिषा मिश्राा ने बताया कि पूरे राजस्थान से 300 से ज्यादा महिलाओं ने ऑडिशन दिए। ऑडिशन में इंट्रोडक्शन, कैटवाॅक और मीडिया इंटरेक्शन राउंड व फोटोजनिक राउण्ड फैमस फोटोग्राफर विष्णु शर्मा द्वारा हुआ। जनवरी में इसका फिनाले जयपुर में आयोजित होगा।
फ्यूजन ग्रुप के निर्देशक योगेश मिश्रा ने बताया कि मिसेज राजस्थान के माध्यम से घरेलू, कामकाजी शादीशुदा महिलाओं को एक ऐसा मंच दिया जा रहा है जहां से ग्लैमर इंडस्ट्रीज में अपनी पहचान बना सके।