मुकदमे में राहत देने की एवज में मांगी 10 हजार रूपए की रिश्वत, 2000 रूपए लेते हेडकांस्टेबल गिरफ्तार


धौलपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरूवार को एक हेडकांस्टेबल को 2 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई डीआईजी दिलीप जाखड़ के निर्देशन में धौलपुर एसीबी के प्रभारी डिप्टी एसपी केके शर्मा के नेतृत्व में एसीबी टीम ने की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी बच्चू सिंह है। वह धौलपुर के बसेड़ी पुलिस थाने में स्थित जारका पुलिस चौकी पर पदस्थापित है। 


जानकारी के अनुसार उसके खिलाफ लड्‌ढे जाटव नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि 20 अक्टूबर को गांव के कुछ लोगों ने उससे व पत्नी के साथ मारपीट की थी। तब परिवादी लड्‌ढे के खिलाफ भी दूसरे पक्ष ने मारपीट का एक मुकदमा दर्ज करवाया था। 


इस मुकदमे में शिकायतकर्ता का नाम हटाने और उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट पर आरोपी पक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर चालान पेश करने की एवज में हेडकांस्टेबल बच्चू सिंह 10 हजार रूपए मांग रहा था।  इसमें 1 हजार रूपए पहले ले लिए। शिकायत के सत्यापन के बाद गुरूवार को ट्रेप रचा गया। जिसमें बसेड़ी पंचायत समिति के पास पुलिस चौकी पर दो हजार रूपए की रिश्वत लेने पर एसीबी ने हेडकांस्टेबल बच्चू सिंह को धरदबोचा। उससे रिश्वत की रकम बरामद कर ली।