मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया

जयपर। मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने राजस्थान सरकार के कार्यकाल का शानदार और सफलतम एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में आयोजित प्रदर्शनी में ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया । 

 

सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि भारतीय संविधान के अंगीकृत 

 

,अधिनियमित और आत्मार्पित किए जाने की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से 'भारत मे सुदृढ़ लोकतंत्र की स्थापना में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का योगदान' विषय पर ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 3 निबन्धकारों को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिया जाएगा। 

 

सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वरूपर 1000 डॉलर की राशि द्वितीय पुरस्कार में 700 की राशि तथा तृतीय पुरस्कार में 500 डॉलर राशि विजेताओं को दी जाएगी। इसी प्रकार 100-100 डॉलर राशि के 11 सात्वंना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। 

 

डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन वैश्विक निबंध प्रतियोगिता में समुचे विश्व से 16 वर्ष या इससे अधिक आयु के व्यक्ति सहभागिता कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 300 शब्दों में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में लिखित निबन्ध 26 जनवरी 2020 तक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान सरकार की ई-मेल आई डीः- ambedkarglobalcompetition.dipr@gmail.com प्रेषित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से गठित निर्णायक मण्डल सर्वश्रेष्ठ निबन्धों का चयन करेगा। निर्णायक मण्डल का निर्णय अन्तिम एवं मान्य होगा।

Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image