मुफ्ती बोलीं- सोचते थे कश्मीर का भारतीयकरण कर दिया, कर दिया भारत का कश्मीरीकरण


श्रीनगर
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने नागरिकता संशोधन ऐक्ट को लेकर देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर केंद्र सरकार की चुटकी ली है। सोमवार को महबूबा के हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया कि वे (केंद्र सरकार) सोचते थे कि उन्होंने कश्मीर का 'भारतीयकरण' कर दिया है लेकिन इसकी बजाय उन्होंने आग लगाकर भारत का 'कश्मीरीकरण' कर दिया है। बता दें कि महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत प्रदेश के मुख्यधारा के कई शीर्ष नेताओं को 5 अगस्त से एहतियातन हिरासत में रखा गया गया है। ऐसे में फिलहाल, महबूबा मुफ्ती के ट्विटर हैंडल का संचालन उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती कर रही हैं। बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी के एक ट्वीट पर जवाब देते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि अगर लोकतंत्र के लिए बहस और चर्चा जरूरी है तो इस अधिकार से जम्मू-कश्मीर के लोगों को क्यों वंचित किया गया है? 


मुफ्ती ने कहा कि हम कश्मीरियों के लिए सिर्फ विभाजन, कड़े कानून और हिरासत ही हैं। बता दें कि मोदी ने रविवार को दिन में ट्वीट कर कहा था कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद परेशान करने वाला है। उन्होंने कहा था कि बहस और चर्चा लोकतंत्र का जरूरी हिस्सा है, लेकिन कभी भी सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना और सामान्य जनजीवन को बाधित न करना हमारे लोकाचार का हिस्सा रहा है।