नागरिकता कानून का विरोध / जयपुर में रविवार सुबह 6 बजे से बंद रहेगी इंटरनेट सेवा


जयपुर. नागरिकता कानून के विरोध के चलते कल सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक जयपुर में इंटरनेट बंद रखा जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे जयपुर में इंटरनेट सेवा बाधित रखी जाएगी। वहीं मेट्रो का संचालन भी रविवार को बंद रहेगा। बता दें कि रविवार को जयपुर में एक समुदाय द्वारा नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन रखा गया है। साथ ही काग्रेस भी शांति मार्च निकालेगी। किसी भी तरह की घटना से बचने के लिए ये व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव द्वारा ये निर्देश जारी किए गए हैं।


जारी निर्देश के अनुसार, रविवार को शहर में नागरिकता कानून के विरोध के चलते साम्प्रदायिक सदभाव बिगड़ने की संभावना को देखते हुए ये कदम उठाया गया है। शहर में 2जी से लेकर 4जी तक सभी इंटरनेट सेवा बाधित रहेंगी।