नागरिकता कानूनः पथराव में घायल हुए अडिशनल डीसीपी राजबीर


नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ शुरू हुआ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग हिस्से में हर दिन हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं। उत्तर-पूर्व दिल्ली के सीमापुरी के नजदीक पथराव की घटना सामने आई है जिसमें अडिशनल डीसीपी रोहित राजबीर सिंह घायल हो गए हैं।


पथराव की घटना में राजबीर को सिर पर चोट लगी है और उनका उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी पुरानी दिल्ली, उत्तर-पूर्व दिल्ली और जामियानगर इलाके में प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, वहीं दंगे की स्थिति से निपटने के लिए रैपिड ऐक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया है। 


सुबह जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद से बड़ी संख्या में लोग मार्च लेकर निकले जिन्हें दिल्ली गेट पर रोका गया। प्रदर्शन पुरानी दिल्ली के दरियागंज में भी देखा गया जहां लोग तिरंगा हाथ में लिए नारेबाजी कर रहे थे।


उधर, एहतियातन 15 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। इमनमें से अधिकांश मेट्रो स्टेशन केंद्रीय दिल्ली और पुरानी दिल्ली में मौजूद हैं। दिल्ली गेट, चावड़ी बाजार, जामा मस्जिद, जामिया मिलिया इस्लामिया, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर और लालकिला, जोहरी ऐन्क्लेव, शिव विहार, दिलशाद गार्डन, राजीव चौक, प्रगति मैदान, मंडी हाउस, जनपथ और खान मार्केट स्टेशन भी बंद कर दिए गए हैं। वहीं, यलो लाइन पर मौजूद राजीव चौक और ब्लू लाइन पर मौजूद मंडी हाउस स्टेशन पर इंटरचेंज सुविधा जारी रखी गई है।