नाहरगढ़ पहाड़ी पर बेकाबू होकर खाई में गिरी तेज रफ्तार फॉरच्यूनर, पांच युवकों की बची जान


जयपुर. शहर में नाहरगढ़ पहाड़ी पर मंगलवार शाम को जयगढ़ चौराहे के पास तेज रफ्तार फॉरच्यूनर गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब 60 फिट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। तब ब्रह्मपुरी थाना व दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा फॉरच्यूनर में सवार युवकों के नाहरगढ़ किले पर घूमने के बाद लौटते वक्त हुआ।


प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि कार में सवार चार से पांच लोग मौजूद है। वे क्षतिग्रस्त हुई गाड़ी में फंसे हुए है। इनमें दो-तीन लोगों के चोट भी लगी है। तब सिविल डिफेंस की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई। बताया जा रहा है कि जब पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक फॉरच्यूनर में सवार युवक वहां नजर नहीं आए। वे पहले ही निकलकर जा चुके थे।


ऐसे में पुलिस ने गाड़ी के रजिस्ट्रेशन नंबरों के आधार पर जानकारी जुटाई। जिसमें यह गाड़ी रहमान की ढाणी, सांगानेर निवासी मुन्ना खान की होने की जानकारी सामने आई। क्षतिग्रस्त पड़ी कार पड़ी जगह की गहराई ज्यादा और भारी गाड़ी होने के कारण पुलिस द्वारा मंगवाई गई छोटी क्रेन फैल हो गई और अंधेरा भी हो गया। ऐसे में अब बुधवार सुबह दो हाइड्रो क्रेन मंगवाकर बाहर खाई में झाड़ियों के बीच फंसी गाड़ी को निकाला जाएगा।