कुम्हेर. । भरतपुर जिले के कुम्हेर उपखंड क्षेत्र के लिए राहतभरी खबर है। यहां उपखंड क्षेत्र सहित तीन जगहों से कर्फ्यू शनिवार को हटा लिया गया। जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने आदेश जारी कर नगरपालिका कुम्हेर, उपखण्ड क्षेत्र कुम्हेर एवं तहसील डीग की ग्राम पंचायत कासौट की राजस्व सीमा से कर्फ्यू (जीरो मोबिलिटी निषेधाज्ञा) हटा दिया है। इस क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा-144 के अन्तर्गत जारी आदेश यथावत लागू रहेगा और पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थान पर एकत्रित नहीं होंगे। आदेशों के तहत कोरोना वायरस संक्रमण के सम्बंध में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी एडवाईजरी की पालना करनी होगी।
कुम्हेर में इसलिए लगाया था कर्फ्यू
कुम्हेर क्षेत्र में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला, परंतु डीग क्षेत्र के कासौट गांव में एक महिला पॉजिटिव मिली थी। वह कुम्हेर सीएससी पर दिखाने आई थी, इसलिए कुम्हेर में भी कर्फ्यू लगाया गया था। महिला के पॉजिटिव मिलने के बाद 14 दिन के लिए कर्फ्यू लगाया गया था. ताकि सैंपल लेकर और लोगों की जांच की जा सके। इन दिनों में कोई भी और पॉजिटिव नहीं मिलने पर यहां कर्फ्यू हटा दिया गया।