पांच लाख रुपए की जगह तीन लाख रुपए का ही निशुल्क इलाज मिलेगा


जयपुर. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लोगों को मिलेगा या नहीं, इस संकट से एकबारगी भले ही सरकार निकल गई हो लेकिन चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की ओर से की गई नई व्यवस्था के बाद आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ आमजन को नहीं मिल पाएगा।


दोनों योजनाओं में फर्क यह है कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जहां केवल तीन लाख रुपए का इलाज मिल रहा है वहीं आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज मिलता। अब जबकि सरकार ने नई बीमा कंपनी को यह काम सौंप दिया है तो आने वाले और कई महीनों में आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिलना मुश्किल है।



योजना के लाभ में देरी की ये 3 वजह
पहली चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को समझने में देरी की। वे भामाशाह योजना के खत्म होने का इंतजार करते रहे। जब मामला उलटा पड़ा तो भामाशाह योजना को ही बढ़ाना पड़ा।



आमजन का नुकसान तय


भामाशाह योजना का लाभ मरीजों को दिया जा रहा है लेकिन हर परिवार को जहां दिसम्बर से पांच लाख रुपए का लाभ मिलता, उसे अब भामाशाह के तहत तीन लाख रुपए का ही क्लेम मिल रहा है। किसी परिवार के सदस्य के इलाज में तीन लाख रुपए से अधिक लगते हैं तो उसके अपनी जेब से पैसे देने होंगे।



अभी तो पता ही नहीं कितना समय और लगेगा



  • राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ की प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन इन परिवारों के कार्ड कब तक बन पाएंगे, यह तय ही नहीं है। ऐसे में कहना मुश्किल होगा कि अगले और कई महीनों में भी इस योजना के तहत आमजन को लाभ मिल सकेगा।

  • दूसरी सरकार ने आदेश जारी कर दिए लेकिन अमल में देरी की। आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में ढाई महीने तक जानकारी नहीं ली और अधिकारियों से भी रिपोर्ट तलब नहीं की।

  • तीसरी सरकार के पास पैसे की काफी कमी सामने आ रही है। हालांकि 20 दिसम्बर को योजना के तहत बिड खोली जानी है। इसके बाद ही तय होगा कि कौनसी कंपनी कब से यह काम करेगी।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image