पानीपत' के विरोध प्रदर्शन पर बोले सीएम अशोक गहलोत- फिल्म वितरक बातचीत से सुलझाएं मामला


जयपुर
बॉलिवुड फिल्म पानीपत को लेकर राजस्थान में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि फिल्म के वितरकों को चाहिए कि वह प्रदर्शनकारियों से बात करें। उन्होंने उम्मीद जताई की समस्य का हल बातचीत से ही निकलेगा। बता दें कि निर्माताओं पर इतिहास के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के जाट नेताओं ने फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन किया।
इस मद्देनजर सीएम ने रविवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि सभी को कला और संस्कृति का सम्मान करना चाहिए लेकिन किसी को भी किसी की भावनाएं भी आहत नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्म के वितरकों को चाहिए कि वह बातचीत की पहल करें। उम्मीद है कि कोई न कोई समाधान जरूर निकलेगा। इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वेन्द्र सिंह समेत कई क्षेत्रीय नेताओं ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने ट्वीट के जरिए कहा कि स्वाभिमानी, निष्ठावान और हृदय सम्राट महाराजा सूरजमल का फ़िल्म 'पानीपत' में किया गया गलत चित्रण निदंनीय है। राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने फिल्म 'पानीपत' पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा, 'मेरा मानना है कि हरियाणा, राजस्थान और उत्तर भारत के जाट समुदाय में भारी रोष को देखते हुए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए, अन्यथा कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है।'


कई सिनेमाघरों ने रद्द किए पानीपत के शो
पर्यटन मंत्री ने कहा कि एक समिति बनाई जानी चाहिए जो यह देखे कि यदि किसी वंश या महान व्यक्ति पर अगर कोई फिल्म बनाई जाती है तो ऐसी फिल्म को रिलीज करने से पहले उसके परिजनों और समाज से अनुमति ली जाए। इस बीच जयपुर के कई सिनेमाघरों ने फिल्म पानीपत के शो सोमवार को रद्द कर दिए। जानकारी के मुताबिक, जयपुर के राजमंदिर, सिनेपोलिस, आईनॉक्स सिनेमाघरों में शो रद्द किए गए हैं।