पंचायत समिति का विकास अधिकारी व कनिष्ठ लिपिक 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार


बारां. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सोमवार को शाहबाद पंचायत समिति के विकास अधिकारी और कनिष्ठ लिपिक को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी बारां चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर ज्ञानचंद के नेतृत्व में की गई। सीआई ज्ञानचंद ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार पंचायत समिति, शाहबाद में खंड विकास अधिकारी और आरोपी देवेंद्र कुमार कनिष्ठ लिपिक है।


इस संबंध में ग्राम पंचायत केलवाड़ा, बारां के सरपंच कौशल किशोर ने 29 नवंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि सरकार से आवंटित बजट की रकम केलवाड़ा ग्राम पंचायत के खाते में रिलिज करने के लिए 2 प्रतिशत कमीशन बतौर रिश्वत के रूप में मांग रहा है। तब एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें विकास अधिकारी आरोपी राहुल कुमार के ईशार पर कनिष्ठ लिपिक ने सरपंच कौशल किशोर से 20 हजार रूपए रिश्वत ले ली।


इसके अलावा 20 हजार रूपए रिश्वत की और मांग की। साथ ही, विकास अधिकारी के कहने पर यह रकम कनिष्ठ अधिकारी देवेंद्र कुमार को सोमवार को देना तय हुआ। इस पर एसीबी ने ट्रेप रचा। योजना के मुताबिक परिवादी सरपंच कौशल किशोर 20 हजार रूपए लेकर कनिष्ठ लिपिक देवेंद्र के पास पहुंचा। जहां रिश्वत लेकर पेंट की जेब में रख ली। तब एसीबी ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। देवेंद्र की जेब से रिश्वत की रकम बरामद कर ली।