पंचायती राज चुनाव की हुई घोषणा; 17,22, 29 जनवरी को होगी वोटिंग और मतगणना

प्रथम चरण का मतदान 17 जनवरी को, दूसरे चरण का 22 जनवरी को और उसके बाद तीसरे चरण के लिए 29 जनवरी को मतदान करवाया जाएगा। जिसके साथ 18, 23 और 30 जनवरी को उप सरपंच के चुनाव होंगे। वहीं पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित पंचायत क्षेत्रों में आचार संहिता लागू की गई है। पहले चरण में 3691 पंचायतों में 36047 पंच चुने जाएंगे।


अधिकतम खर्च सीमा तय
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला परिषद सदस्य के लिए ड़ेढ लाख रुपए, पंचायत समिति सदस्य के लिए 75 हजार रुपए और सरपंच के लिए 50 हजार रुपए अधिकतम खर्च सीमा तय की गई है।


चुनाव कार्यक्रम की सूची

































































कार्य का विवरणपहला चरणदूसरा चरणतीसरा चरण
निर्वाचन की लोकसूचना जारी करने की तिथि7 जनवरी 202011 जनवरी 202018 जनवरी 2020
नामांकन की तिथि8 जनवरी 202013 जनवरी 202020 जनवरी 2020
नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि और समय9 जनवरी 2020 (सुबह 10.30 से)14 जनवरी 2020 (सुबह 10.30 से)21 जनवरी 2020 (सुबह 10.30 से)
नाम वापसी की तारीख9 जनवरी 2020 (दिन में 3 बजे से)14 जनवरी 2020 (दिन में 3 बजे से)21 जनवरी 2020 (दिन में 3 बजे से)
चुनाव प्रतिकों का आवंटन9 जनवरी 2020 (नाम वापसी के बाद)14 जनवरी (नाम वापसी के बाद)21 जनवरी (नाम वापसी के बाद)
मतदान दलों का प्रस्थान16 जनवरी 202021 जनवरी 202028 जनवरी 2020
मतदान की तिथि और समय17 जनवरी 2020 (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)22 जनवरी 2020 (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)29 जनवरी 2020 (सुबह 8 से शाम 5 बजे तक)
मतगणना17 जनवरी 2020 (मतदान समाप्त होने के बाद)22 जनवरी 2020 (मतदान समाप्त होने के बाद)29 जनवरी 2020 (मतदान समाप्त होने के बाद)
उपसरपंच के चुनाव18 जनवरी 202023 जनवरी 202030 जनवरी 2020


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image