परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर ने मांगी 70 हजार रूपए की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों किया पकड़ा


सीकर. जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर को 70 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह रकम ओवरलोड ट्रक को पास करने की अनुमति देने की एवज में मांगी गई थी। इस संबंध में एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी गई थी।


तब एसीबी जयपुर देहात की टीम के प्रभारी एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के निर्देशन में इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में गठित टीम ने परिवहन इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा। यह कार्रवाई एसीबी ने सीकर जिले में रींगस स्थित परिवहन कार्यालय में की। इससे वहां हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मुक्ता सोनी वर्मा है।


उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि रींगस स्थित परिवहन कार्यालय में पदस्थापित परिवहन इंस्पेक्टर मुक्ता सोनी उनसे ओवरलोड ट्रक को पास करने की एवज में 1 लाख रूपए प्रतिमाह के हिसाब से बंधी मांग रही है। बाद में, 70 हजार रूपए में सौदा तय किया। शिकायत के सत्यापन के बाद एसीबी ने बुधवार को ट्रेप रचा। तब मुक्ता सोनी को ट्रांसपोर्ट कारोबारी से 70 हजार रूपए लेते गिरफ्तार कर लिया।


Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image