प्रदेश में भाजपा की स्थिति को खिसायानी बिल्ली खम्भा नोंचे जैसी-डॉ. अर्चना शर्मा


जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ. अर्चना शर्मा ने भाजपा द्वारा जयपुर स्थित गॉंधी सर्किल पर दिये गये धरने को फ्लॉप बताते हुए इसे प्रदेश में भाजपा की स्थिति को खिसायानी बिल्ली खम्भा नोंचे जैसी बताया है।


डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनहित को केन्द्र में रखकर जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है और अपने वादों को पूरा करने में प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूरी तत्परता से संलग्र है। कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली से आमजनता संतुष्ट है और यही वजह है कि भाजपा के धरने में जनसमर्थन ना के बराबर रहा। खुद भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसमें रूचि नहीं दिखाई इसलिये प्रदेश भाजपा भीड़ जुटाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि झूठे आरोप लगाना भाजपा की प्रवृत्ति है और नकारात्मक सोच के साथ प्रदेश में भाजपा काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जो भी आरोप भाजपा के नेता कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगा रहे हैं वे सब निराधार है और यह भाजपा का जनता को भ्रमित करने का षडयंत्र है। उन्होंने कहा कि कल प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर 365 मीटर पैदल मार्च करने की घोषणा का स्वांग रचकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि भाजपा नोटंकी कर जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहती है परन्तु उन्हें यह नहीं भूलना चाहिये कि प्रदेश में जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है इसलिये उसके द्वारा रचे गये किसी भी ढोंग पर जनता विश्वास नहीं करेगी।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image