जयपुर. गुरुवार को दुनियाभर में सूर्य ग्रहण रहा। जो राजस्थान में भी देखा गया। इस बार दुर्लभ ग्रह-स्थिति में यह ग्रहण पड़ रहा है। वृद्धि योग और मूल नक्षत्र में हो रहे इस ग्रहण के दौरान गुरुवार और अमावस्या का विशेष संयोग भी रहा। वहीं, धनु राशि में 6 ग्रह एक साथ हैं। ग्रहों की ऐसी स्थिति 296 साल पहले 7 जनवरी 1723 को बनी थी। राजधानी जयपुर में सुर्यग्रहण 8.15 मिनट पर शुरू हुआ, जो 10.57 बजे तक देखा गया।
देशभर में ग्रहण की अवधि 3:30 घंटे की रहा जबकि जयपुर में ग्रहण की अवधि 2:42 घंटे ही रहा। ज्योतिषाचार्य पं. रामवतार मिश्र ने बताया कि तीन सदी के बाद ऐसा सूर्य ग्रहण है, जिसका अशुभ से ज्यादा शुभ असर देखने को मिल सकता है।
ग्रहण देखने बिड़ला तारामंडल पहुंचे लोग
सुर्यग्रहण के दौरान जहां कई जगह मंत्रों के जाप किए गए। वहीं कहीं लोगों सुर्यग्रहण देखने बिड़ला तारामंडल पहुंचे। बच्चे, बढ़े और बुजुर्ग सभी लोग ग्रहण देने पहुंचे।
...और कौन रहें सावधान
शुभ- कर्क, तुला, कुंभ और मीन राशि वालों को इस ग्रहण के प्रभाव से सुख, सफलता, आरोग्य, धन लाभ होगा।
अशुभ - मेष, वृष, मिथुन, सिंह, कन्या। वृश्चिक, धनु और मकर राशि वालों के लिए हानिकारक समय रहेगा। इन 8 राशि वालों को धन हानि हो सकती है। काम बिगड़ सकते हैं। मानसिक और शारीरिक परेशानियां भी होने की आशंका है।