पुणे कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजिनियरिंग में दो जवानों की मौत, 9 घायल



पुणे
भारतीय सेना के दो जवानों की पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजिनियरिंग में एक अभ्‍यास के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना में 9 और जवानों को भी चोटें आई हैं। घायल जवानों का सेना के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

सेना से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 11:50 पर जवान बैली सस्‍पेंशन ब्रिज को लॉन्‍च करने की ट्रेनिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक तरफ से ब्रिज का टावर गिर गया। इस घटना में कुल नौ जवान घायल हुए, वहीं दो जवानों की मौत हो गई।

कॉलेज ऑफ मिलिटरी इंजिनियरिंग (CME) भारतीय सेना के इंजिनियर्स का एक प्रमुख तकनीकी और सामरिक प्रशिक्षण संस्थान है, जिसमें कॉम्बैट इंजिनियर, मिलिट्री इंजिनियरिंग सर्विस, बॉर्डर रोड्स इंजिनियरिंग सर्विसेज (BRES) और सर्वे शामिल हैं।