राजस्थान को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में गुणवत्ता के लिए बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड


जयपुर। राजस्थान को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की बेहतर क्रियान्विति और सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की सड़कों के लिए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर वर्ष 2018-19 का बेस्ट परफॉरमेंस अवार्ड दिया गया है। केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति से सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता ने राज्य सरकार के लिए यह पुरस्कार प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य अभियंता (पीएमजीएसवाई) श्री संजीव माथुर भी साथ थे। पुरस्कार नई दिल्ली के एनएएससी कॉम्पलेक्स स्थित श्री सुब्रह्मण्यम ऑडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।


राजस्थान को यह पुरस्कार 'बेस्ट ओवरऑल परफॉरमेंस इन टम्र्स ऑफ क्वालिटी ऑफ रोड्स इंस्पेक्टेड बाय नेशनल क्वालिटी मॉनिटर्स' श्रेणी में दिया गया है। इस पुरस्कार के लिए राजस्थान का चयन पीएमजीएसवाई के तहत प्रदेशभर में पूरे हो चुके एवं प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों तथा मेंटेनेंस कार्यों की उच्च गुणवत्ता के आधार पर किया गया। 


गुणवत्ता जांच के लिए नेशनल क्वालिटी मॉनिटर दलों ने पिछले एक वर्ष के दौरान प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर निर्मित एवं निर्माणाधीन 120 सड़कों तथा 233 मेंटेनेंस कार्यों का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान प्रदेश में पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण और मेंटेनेंस कार्य में गुणवत्ता का स्तर राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर पाया गया।


गौरतलब है कि प्रदेश में पीएमजीएसवाई के तहत अभी तक कुल 67 हजार 186 किलोमीटर लम्बाई की गुणवत्तापूर्ण सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। सार्वजनिक निर्माण विभाग अब इन सड़कों के निर्माण में कम लागत की नई तकनीकों का भी उपयोग कर रहा है। प्लास्टिक अपशिष्ट, मार्बल स्लरी और फ्लाईएश से सड़क निर्माण जैसी कई तकनीकों का प्रयोग करते हुए प्रदेश में लगभग 1 हजार 747 किमी लम्बाई की सड़कों का निर्माण किया जा चुका है।