राज्यपाल कलराज मिश्र ऊंची कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, अंग्रेजों की परंपरा तोड़ेंगे


जयपुर. राजस्थान में राज्यपाल अंग्रेजाें के जमाने से चली आ रही परंपराओं काे ताेड़ रहे हैं। अब मंच और बैठकाें के दाैरान बराबरी का दर्जा देने के लिए राज्यपाल ऊंची कुर्सी पर नहीं बैठेेंगे। हालांकि, उनकी कुर्सी रंग आदि में थाेड़ी अलग हाे सकती है, लेकिन दूसराें की तुलना में लगभग बराबर हाेगी। इस पर अशाेक स्तंभ का भी प्रयाेग हाे सकेगा। इसे लेकर जल्द ही राजभवन निर्देश जारी करेगा। राज्यपाल कलराज मिश्र के निर्देश पर राजभवन के अधिकारियाें ने कार्यक्रम आयाेजित कराने वाले लाेगाें काे राज्यपाल की इस मंशा से अवगत करा दिया है। इससे पहले पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह ने राज्यपाल के साथ 'महामहिम' लगाने और गार्ड ऑफ ऑनर की परंपरा काे बंद कराया था। इसे अब राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी जारी रखा है।