रामलीला मैदान से सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर हमला, अंधेर नगरी चौपट राजा जैसा माहौल


नई दिल्ली
दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आज अंधेर नगरी, चौपट राजा जैसा माहौल है। कांग्रेस की देश बचाओ रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आखिर सबका साथ, सबका विकास कहां है। उन्होंने कहा, 'आप ही बताइए कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि नहीं कि जिस ब्लैक मनी के लिए नोटबंदी की थी, वह बाहर क्यों नहीं आया।' सोनिया ने कहा कि युवा नौकरियों के लिए भटक रहे हैं। लगी-लगाई नौकरियां भी जा रही हैं।


सोनिया गांधी ने आर्टिकल 370 और नागरिकता कानून को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा कि ऐसा माहौल कि कभी भी कोई ऐक्ट हटा दो और कोई भी लगा दो। कभी भी राष्ट्रपति शासन लगाओ और हटा दो। उन्होंने कहा, 'बिना बहस के कोई भी ऐक्ट पारित कर दिया जाता है। हर दिन संविधान की धज्जियां उड़ाते हैं। मोदी-शाह को इस बात की कोई परवाह नहीं है कि यह नागरिकता कानून जो लाए हैं, वह भारत की आत्मा को तार-तार कर देगा।' 


महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता, शर्म से झुक जाता है सिर'
उन्होंने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा, 'महिलाओं को कितना संघर्ष करना पड़ता है। आज रोजमर्रा की चीजों की कीमतें सीमा से बाहर होने की वजह से उनकी नींद हराम हो गई। जिस तरह की बर्बरता और जुल्म आज हो रहे हैं। उन्हें देखकर दिल टूट जा रहा है और सिर शर्म से झुक जाता है।'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए सोनिया ने कहा, 'इनका संकीर्ण अजेंडा है, लोगों को लड़वाओ और अपनी नाकामी छिपाओ।' उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया, 'मोदी-शाह को बताओ कि देश बचाने के लिए हम कोई भी संघर्ष करने को तैयार हैं।' इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज से करीब 6 साल पहले मोदी जी ने देश की जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाए थे, जो झूठे निकले। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image