संविदा भर्ती-2016 के संविदा नर्स ग्रेड द्वितीय जीएनएम के 3 हजार 247 पदों की चयन सूची जारी
 


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नसिर्ंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 3 हजार 247 पदों पर भर्ती के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी गयी है। इसके संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईट www.rajswasthya.nic.in पर अपलोड कर दिये गये हैं।

 

डॉ. शर्मा ने बताया कि संविदा नसिर्ंग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के पदों को भरने के लिये वर्ष 2016 में आनलाईन परीक्षा आयोजित की गयी थी। इन पदों के लिए विज्ञापित 3 हजार 167 एवं 112 एमबीसी के लिए अतिरिक्त नवसृजित पद को मिलाकर कुल 3 हजार 279 पदों में से 3 हजार 247 पदों हेतु चयन सूची जारी की गयी है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों से जिलों की प्राथमिकता प्राप्त कर जिलों में शीघ्र नियुक्ति प्रदान करने के लिये दिनांक 27 दिसम्बर से 1जनवरी तक राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (सीफू), झालाना, जयपुर में काउंसलिंग शिविर आयोजित किये जाएंगे।

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि नियुक्ति के लिए सीफू में आयोजित होने वाले काउंसलिंग शिविरों में प्रतिदिन 550 अभ्यर्थियों को बेचवार आमंत्रित किया जा रहा है। अभ्यर्थियों से जिला प्राथमिकता प्राप्त कर उनकी मैरिट के अनुसार जिला आवंटित किया जाएगा। जिला आवंटन के साथ ही संबंधित जिले में कार्यग्रहण करने हेतु अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा।

 

मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री नरेश कुमार ठकराल ने बताया कि शिविर स्थल पर जिला आवंटन हेतु अपडेटेड रिक्तियों की संख्या प्रदर्शित की जायेगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित दिनांक को शिविर में अनुपस्थित रहता है तो शिविर के अंत में या अगले दिन सुबह (जिस दिवस अभ्यर्थी उपस्थित होता है) उपलब्ध रिक्त पदों में से ही उसे जिला आबंटित किया जायेगा। समस्त अभ्यर्थी को स्वहस्ताक्षरित जिला प्राथमिकता प्रारूप एवं फोटो युक्त पहचान पत्र के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना है। 

Popular posts
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
राजस्थान में कोरोना की रफ्तार / पहले 78 दिनों में आए 5 हजार केस, अब 20 दिन में ही 10 हजार के पार पहुंचा आंकड़ा
Image
नहर में मिला अज्ञात युवक का शव, पानी से बाहर निकालने से लेकर मोर्चरी में बर्फ लगाकर रखने तक का कार्य पुलिस ने ही किया
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image