चेन्नै
मक्कल निधि मय्यम सुप्रीमो कमल हासन बुधवार को मद्रास विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मिलने के लिए पहुंचे। उन्हें यहां विश्वविद्यालय के मेन कैंपस में नहीं जाने दिया गया। इस पर उन्होंने कहा कि वह मरते दम तक अपने आपको छात्र मानते हैं और यहां वह इन छात्रों के डिफेंडर बनकर आए हैं।
विश्वविद्यालय कैंपस में प्रवेश नहीं मिलने पर हासन ने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कैंपस के मुख्य द्वार के पीछे से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ एकजुटता का भाव दिखाने के लिए गए थे। हासन ने कहा कि अब उन्होंने अपनी पार्टी बना ली है तो यह उनका कर्तव्य बनता है कि वह यहां आएं। उन्होंने ऐलान किया कि वह हमेशा उनकी आवाज उठाते रहेंगे।
इधर, जब पुलिस से हासन को विश्वविद्यालय परिसर में न घुसने देने पर सवाल किया गया तो एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी को प्रवेश देने या न देने में उनका कोई हाथ नहीं था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि द्वार की चाबियां विश्वविद्यालय अधिकारियों के पास हैं। उनसे जाकर पूछिए। वहीं, विश्वविद्यालय अधिकारी इस पर जवाब देने के लिए उपलब्ध नहीं थे।