सीएम अशोक गहलोत के फेसबुक पेज पर किए धमकी भरी पोस्ट, दो के खिलाफ केस दर्ज


जयपुर. राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से बने एक फेसबुक पेज पर दो लोगों द्वारा धमकी भरे मैसेज करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पेज चलाने वाले व्यक्ति बैनाड़ रोड स्थित जमनापुरी कॉलोनी निवासी हरिकिशन सैनी ने रविवार को मुरलीपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।


रिपोर्ट के अनुसार हरि किशन ने बताया कि अशोक गहलोत सीएम ऑफ राजस्थान के नाम से फेसबुक पेज चलता है। शनिवार को सीएम की ओर से उनके पेज पर एक पोस्ट शेयर की गई थी। रात को इस पोस्ट पर लीलाराम शर्मा नाम के व्यक्ति ने कमेंट्स करते हुए लिखा कि अशोक गहलोत आपको क्या पंसद है मौत, कुर्सी, जेल या जीवन, दो दिन का समय है। इसी तरह भीम सिंह नाम के व्यक्ति ने भी सीएम की इस पोस्ट पर आपत्तिजनक धमकी भरा कमेंट्स किया है। थानाधिकारी रामवतार ताखर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके साइबर सेल की मदद से जांच के शुरु कर दी है। जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।