स्कूल में 10 फीट गहरी पानी की डिग्गी की छत टूटने से 5 छात्राएं घायल


श्रीगंगानगर। गांव श्यामसिंह वाला में शुक्रवार को करीब 10 फीट गहरी पानी की डिग्गी की छत टूट जाने से पांच छात्राएं घायल हो गईं। टंकी की छत गिरने से छात्राएं भी टंकी में जा गिरीं जिससे वे घायल हो गईं। टंकी काफी पुरानी थी तथा सूखी थी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्यालय परिसर में रखी सीमेंट की पानी की डिग्गी बनी है। डिग्गी सूखी है काफी पुरानी है तथा लंबे समय से बंद है। कुछ छात्राएं इस पर बैठी धूप सेंक रही थीं कि तभी डिग्गी की छत भरभराकर गिर गई। इससे पांच छात्राएं भी डिग्गी में जा गिरीं। स्कूल के स्टाफ के लोगों ने छात्राओं को डिग्गी से निकाला। प्रधानाध्यापक गुरलाल ने घायल छात्राओं को नजदीक टांटिया यूनिवर्सिटी के जन सेवा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक छात्राओं को गंभीर चोट नहीं आई है।


बरसात से कमजोर हुई टंकी


स्कूल स्टाफ के अनुसार यह डिग्गी काफी समय से बंद थी। यहां गुरुवार को हुई बरसात से डिग्गी की दीवारों व छत में सीलन आ गई थी। प्रधानाध्यापक गुरलाल जी की मदद से उन छात्राओं को नजदीक टांटिया यूनिवर्सिटी के जन सेवा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया।