सूनी झोंपड़ी में युवक-युवती ने दी जान, जहर खाने के बाद घरवाले को फोन कर दी सूचना


भादरा (हनुमानगढ़)। भादरा के राखी गांव में हरियाणा के रहने वाले एक प्रेमी युगल ने बीती रात जहर खाकर जान दे दी। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दोनों शुक्रवार दोपहर को घर से एक साथ गायब हुए थे। मृतक ने जहर खाने के बाद अपने एक रिश्तेदार को फोन कर इस बारे में बताया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार भादरा के राखी गांव में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रहने वाले 19 वर्षीय विकास कुमार पुत्र परेल सिंह मेघवाल तथा 10 वर्षीय सोनू पुत्री राजपाल नायक ने भादरा में राखी गांव के एक खेत में सेल्फोस खाकर जान दे दी। दोनों के शव खेत में बनी झोपड़ी में मिले।


परिजन को फोन कर बताया, जहर पी लिया है


दोनों शुक्रवार को बाइक पर घर से निकले थे। घर से निकलने के बाद दोनों भादरा के राखी गांव में सूना खेत देखकर रुक गए। वहां एक झोपड़ी में दोनों ने रात को सेल्फोस खा लिया। इसके बाद विकास ने भादरा में किराड़ा बड़ा गांव में अपने एक रिश्तेदार को फोन कर जहर खाने के बारे में बताया।


इस पर उसके रिश्तेदार ने गांव के सरपंच को सूचना दी जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। रात 12 बजे मौके पर पहुंची पुलिस को सेल्फोस की शीशी का रैपर मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image