जोधपुर. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय यात्रा के दौरान पुलिस की ओर से की गई चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई। इसके बावजूद सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए शनिवार को एक व्यक्ति राष्ट्रपति के बिलकुल निकट पहुंच गया और उनके पांव छूने का प्रयास करने लगा। इस दौरान पुलिसकर्मियों की नजर उस पर पड़ी। इसके बाद उसे पकड़ कर बाहर लाया गया। पुलिस अधिकारियों ने इस चूक को बहुत गंभीरता से लेते हुए उस जगह पर तैनात छह पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर दिया।पुलिस के अनुसार पकड़ा गया संदिग्ध व्यक्ति अजमेर जिले के पीसांगन का रहने वाला बताया जा रहा है जिसका नाम दिनेश चंद बताया गया है। दिनेश चंद मानसिक रूप से परेशान भी बताया जा रहा है। हालांकि उसको उदयमंदिर थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।इतनी भारी भरकम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद दिनेशचन्द्र के राष्ट्रपति तक पहुंचने को अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में बहुत बड़ी चूक माना। आनन-फानन में वहां तैनात अधिकारियों से जवाब तलब किया गया। पुलिस का कहना है कि वह सर्किट हाउस से सटे डिस्कॉम के जीएसएस की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश कर गया।
सुरक्षा में सेंध लगाकर राष्ट्रपति कोविंद तक जा पहुंचा एक व्यक्ति, 6 पुलिसकर्मी निलम्बित