तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना जारी, पुलिस ने पीसीसी के ऑफिस जाने से रोका

 



जयपुर. स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का धरना मंगलवार को भी जारी रहा। पूरी रात सिविल लाइंस फाटक पर ही गुजारने के बाद मंगलवार सुबह सभी सिविल लाइंस से शहीद स्मारक पहुंचे। जहां दिन के 3 बजे तक धरना जारी रहा। जिसके बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शन कर रहे लोग पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) कार्यालय की तरफ बढ़े। जिन्हे पुलिसबल द्वारा रोक दिया गया। 


पीसीसी की तरफ जा रहे लोगों के कारण ट्रैफिक जाम हो गया। पुलिस ने ट्रैफिक बिगड़ता देख भीड़ को आगे नहीं बढ़ने दिया। जिसके कारण प्रदर्शन कर रहे लोग फिर शहीद स्मारक पहुंचे। जहां प्रदर्शन लगातार जारी है। इस दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा, भाजपा से रामचरण बोहर, सुमन शर्मा और कई नेता मौके पर पहुंचे और धरना दिया। 


भारी पुलिसबल तैनात


प्रदर्शन के दौरान भारी सुरक्षाबल मौके पर तैनात रहा। जिसमें पुलिस की टीम के साथ घुड़सवार भी मौजूद रहे। जिन्होंने पीसीसी के ऑफिस जा रही भीड़ को बीच रास्ते में ही रोक लिया।  


आरयू में 15 दिन से बिना अनुमति धरने पर थे, सांसद ने समर्थन दिया तो सिविल लाइंस फाटक जा बैठे


पिछले करीब 15 दिन से अभ्यर्थी स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा की जनवरी में प्रस्तावित तिथि को आगे बढाने, पदों में बढ़ोतरी करने, बाहरी राज्यों के छात्रों का काेटा निर्धारित करने की मांग कर रहे थे। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी के गेट पर भी धरना दे रहे थे। सांसद किरोडी लाल मीणा ने धरने का समर्थन दिया। सोमवार को रैली लेकर सिविल लाइंस फाटक पर पहुंचे और पुलिस के राेकते ही धरने पर बैठ गए।


तेज सर्दी से बचाव के लिए अलाव जलाए, लगी भट्टियां
रैली में छात्रों के साथ ही छात्राएं भी काफी संख्या में मौजूद थी। सर्दी में देर रात तक सिविल लाइंस फाटक पर अभ्यर्थी डटे रहे। इस दाैरान सर्दी से बचने के लिए अलाव जला लिया अाैर रजाई गद्दे भी मंगवा लिए।