ट्रैफिक संचालन के साथ मनचले, लुटेरे पकड़ने वाले 65 पुलिसकर्मी सम्मानित


जयपुर. राजधानी में यातायात नियंत्रण के साथ अपराधियों पर लगाम लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ट्रैफिक पुलिस के जवानों को रविवार को सम्मानित किया गया। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पुलिस लाइन में पुलिस और होमगार्ड की संपर्क सभा में इन 65 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


इन पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक संचालन के साथ-साथ मोबाइल लुटेरे, मनचले लड़के, वाहन चोर, चेन स्नेचर और अवैध हथियार लेकर घूमने वालों को पकड़ा।  पुलिस कमिश्नर को ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बताया कि राजधानी में बढ़ती वाहनों की संख्या जाम का मुख्य कारण है। वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते रात तक ट्रैफिक सचारू करने में बड़ी परेशानी होती है।


पुलिसकर्मियों ने कमिश्नर को बताया कि ड्यूटी का समय बढ़ा दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पहले शिकायत होती थी पुलिसकर्मी सड़क किनारे ले जाकर चालान की बजाय रुपए वसूल लेते हैं, लेकिन अब ट्रैफिक उल्लंघन करने वाले का सड़क पर चालान किया जाता है। इससे प्रदूषण में बीमार होने की संभावना जताई।


तब कमिश्नर ने सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।