त्रिपुरा: 2 महीनों तक गैंगरेप करते रहे प्रेमी और उसके दोस्त, मां के साथ मिलकर युवती को जलाया


अगरतला
देश के अलग-अलग हिस्सों से रेप के बाद हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं। एक 17 वर्षीय लड़की को उसके प्रेमी और लड़के की मां ने मिलकर शुक्रवार को साउथ त्रिपुरा से शांतिरबाजार में आग के हवाले कर दिया। इससे पहले लड़की को कथित तौर बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया गया था। आग की वजह से लड़की तकरीबन 90 फीसदी जल चुकी थी। घटना के बाद आनन-फानन उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी शनिवार को उसकी मौत हो गई।


पुलिस ने इस मामले में बताया कि लड़की को अभियुक्त के पड़ोसियों द्वारा बचाया गया। इसके बाद वे लड़की को तुरंत जीबी पंत अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने कहा कि युवक द्वारा दो महीने से लड़की को बंधक बनाकर पैसों की मांग की जा रही थी। जैसे ही लड़की की मौत की ख़बर लोगों की मिली, अस्पताल के नजदीक भीड़ जुटने लगी और लोगों ने आरोपी युवक समेत उसकी मां पर हमला कर दिया। लड़की के परिवारवालों का आरोप है कि अजय रुद्रपाल ने उनकी बेटी को छोड़ने के लिए 50 हजार रुपये की मांग की थी लेकिन वे शुक्रवार तक महज 17 हजार रुपये ही इकट्ठा कर पाए थे। इस बात से गुस्साए अजय ने लड़की को आग के हवाले कर दिया। 



मुख्य आरोपी किया गया गिरफ्तार
एसपी (साउथ त्रिपुरा) जल सिंह मीणा का कहना है, 'इस मामले का मुख्य अभियुक्त अजय गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके बाद उसे शांतिरबाजार पुलिस स्टेशन लाया गया। लड़की को शुक्रवार को जिंदा जला दिया गया था। मामले की जांच चल रही है।'

पुलिस के पास दर्ज कराई गई थी शिकायत
पुलिस का कहना है कि लड़की युवक से सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। दिवाली के बाद जब युवक उसके घर पर पहुंचा और शादी का प्रस्ताव रखा तो वह उसके साथ रहने लगी थी। उनका दावा है कि अभियुक्त ने फिर उसे जबरन बंधक बना लिया और पैसे की मांग करने लगा। यही नहीं, आरोपी ने अपने साथियों के साथ लड़की से गैंगरेप भी किया। पीड़ित की मां का कहना है कि जैसे ही लड़की गायब हुई थी उन्होंने तुरंत इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।


17 हजार रुपये देने से नाराज था युवक'
लड़की की मां का आरोप है, 'हमने शुक्रवार रात चंद्रपुर आईएसबीटी पर अजय की मां को 17 हजार रुपये दिए थे। इस बात से वह खुश नहीं थीं और उन्होंने हमें चेतावनी दी थी कि पूरा पैसा जल्द से जल्द से दिया जाए यदि लड़की सही सलामत वापस चाहिए। बाद में हमें उनका पता मालूम चल गया था और हम शनिवार को वहां जाने के बारे में सोच रहे थे। लेकिन शनिवार सुबह हमें पता चला कि बिटिया को जिंदा जला दिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

'दो महीने से गैंगरेप हो रहा था'
लड़की की मां का दावा है, 'हमने इस मामले की पुलिस को तुरंत जानकारी दी थी लेकिन कोई भी ऐक्शन नहीं लिया गया। जब हम उससे अस्पताल में मिले तो देखा कि मेरी बेटी की हालत गंभीर है। उसने हमें बताया कि पैसे न देने पर दो महीने से उसके साथ गैंगरेप किया जा रहा था। जब अजय को इस बात का पता चला कि महज 17 हजार रुपये दिए गए हैं तो वह गुस्सा हो गया और उसने अपनी मां के साथ मिलकर आग के हवाले कर दिया।'


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image