विधानमण्डल सचिवालयों की स्वायत्तता पर गठित समिति की बैठक आयोजित


जयपुर । विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधानसभा भवन में पीठासीन अधिकारियों की समिति की बैठक आयोजित की गई ।


लोकसभा अध्यक्ष द्वारा विधानमण्डल सचिवालयों को वित्त्तीय स्वायत्त्तता दिये जाने के परिक्षण के लिए गठित समिति की इस पहली बैठक में बिहार विधानसभा अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी, मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष श्री युमनाम खेमचन्द, गोवा विधानसभा अध्यक्ष श्री राजेश पाटनेकर एवं आंध्रप्रदेश विधान परिषद के सभापति श्री मोहम्मद अहमद शरीफ उपस्थित थे। 


समिति ने विधानमण्डल सचिवालयों को वित्त्तीय स्वतंत्रता प्रदान किये जाने के संबंध में विचार विमर्श किया । समिति अपना प्रतिवेदन लोकसभा अध्यक्ष को प्रस्तुत करेगी। इस संबंध में अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लिया जायेगा । 
इस अवसर पर विधानसभा सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर एवं गोवा विधानसभा की सचिव श्रीमती अमृता उलमान भी उपस्थित थे।