यूआईटी ने हनुमान सर्किल से रूपबास पुलिया तक हटाया अतिक्रमण


अलवर। यूआईटी ने सोमवार को हनुमान सर्किल से रूपवास पुलिया तक अतिक्रमण हटाया। इस दौरान रोड के दोनों और अस्थाई रूप से किए हुए अतिक्रमण हटाए गए। जिला कलेक्टर की ओर से नियुक्त मजिस्ट्रेट व तहसीलदार पिंकी गुर्जर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।


उन्होंने बताया कि रोड के दोनों और अस्थाई रूप से लोगों ने दुकानें ओर खोखे लगाकर कब्जा कर रखा था। जिससे रोड बाधित हो रहा था। यूआईटी अधिकारियों ने जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाया। इससे पहले दुकानदारों को समझाइश भी की कोशिश की गई थी।


ई रिक्शा के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। इसके बाद कुछ लोगों ने स्वयं अतिक्रमण हटा लिया था। जिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया उनके द्वारा किया गया अतिक्रमण यूआईटी के दस्ते द्वारा हटाया गया। इस दौरान यूआईटी अतिक्रमण निरोधक दस्ता प्रभारी प्रमोद शर्मा, एक्सईएन अशोक मदान, एईएन  पंकज शर्मा, दौलत, जेईएन प्रवीण मीणा  सहित थानाधिकारी विनोद सामरिया पुलिस लाइन के जाप्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे।