ब्रेन डेड ने चार लोगों को दिया जीवन दान, एसएमएस अस्पताल में हार्ट के साथ किडनी व लीवर का भी हुआ प्रत्यारोपण


जयपुर। प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में गुरुवार को पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया। राजसमंद के व्यक्ति ने चार लोगों को जीवनदान दिया है। गत 10 तारीख को एक सड़क दुर्घटना में घायल यह व्यक्ति ब्रेन डैड अवस्था में था। हार्ट के साथ ही उसकी किडनी भी ट्रांसप्लांट की गई है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए एसएमएस अस्पताल को बधाई दी है। उन्होंने मरीज के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने भी ने ट्रांसप्लांट में शामिल पूरी टीम को दी बधाई दी है।  उल्लेखनीय है कि इस ट्रांसप्लांट के बाद एसएमएस हार्ट प्रत्यारोपण में पहला सरकारी अस्पताल बन गया है।


25 वर्षीय सांवरलाल का ब्रेन डैड था। अस्पताल की सफल काउंसलिंग के बाद परिजनों ने बीती रात को अंगदान को सहमति दे दी। इसके बाद अस्पताल में देर रात 12:00 बजे से कैडर ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू हुई और अलसुबह पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया गया।


जिसके हार्ट लगाया गया है उसे हार्ट रेसिपिएंट्स चिकित्सकों के अंडर ऑब्जरवेशन में रखा गया है। अब 72 घण्टे तक हार्ट ट्रांसप्लांट रिसीवर को रखा जायेग सीसीयू में। इसके अलावा दोनों किडनी का भी अस्पताल में ही प्रत्यारोपण किया गया है। वहीं लीवर को ग्रीन कॉरिडोर के जरिए निम्स हॉस्पिटल भेजा गया।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image