अलवर. जिले की एनईबी थाना पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के ट्रक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी विनोद सांवरिया ने बताया कि 15 जनवरी कोदिल्ली रोड से दुकान के बाहर ट्रक चोरी हो गया था। मालिक हरबंसलाल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।
जानकारी अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलवर जिले के ही बख्तल की चौकी के समीप एक ट्रक को क्रेन दिल्ली रोड की तरफ उठाकर ले जा रही है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को रुकवाकर पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि ये वही ट्रक है जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। ट्रक के साथ पुलिस ने बिहार निवासी माधव झा और झारखंड निवासी अजय लहिया को गिरफ्तार किया। वहीं दोनों से मिली जानकारी के अनुसार एक तीसरे व्यक्ति को भी गिरप्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि दिल्ली के मायापुरी में ट्रक को कटवाने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने क्रेन को भी जब्त कर लिया।