दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने किया 57 उम्मीदवारों का ऐलान, कपिल मिश्रा को भी मिला टिकट


नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 11 प्रत्याशी एससी वर्ग से हैं और 4 महिलाओं को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से टिकट दिया गया है। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता को भाजपा ने रोहिणी सीट से उतारा है। वह इसी सीट से विधायक हैं।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने नामों की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी बची 13 सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।

मनोज तिवारी ने बताया कि गुरुवार को अमित शाह की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। अभी नई दिल्ली सिटी से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई है, जहां से आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मैदान में उतारा है। दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं।













































































































































































































































विधान सीट उम्मीदवार
तिमारपुरसुरेंद्र सिंह बिट्टू
आदर्शनगरराजकुमार भाटिया
बादलीविजय भगत
रिठालामनीष चौधरी
बवाना (एसटी)रवींद्र कुमार इंद्राज
मुंडकामास्टर आजाद सिंह
किराड़ीअनिल झा
सुल्तानपुर माजरा (एससी)रामचंद्र छावरिया
मंगोलपुरी (एससी)करम सिंह कर्मा
शालीमार बागश्रीमती रेखा गुप्ता
शकूरबस्तीएससी वत्स
सदर बाजारजय प्रकाश
चांदनी चौकसुमन कुमार गुप्ता
बल्लीमारानश्रीमती लता सोढ़ी
पटेलनगरप्रवेश रतन
मोती नगरसुभाष सचदेवा
मादीपुर (एससी)कैलाश सांखला
जनकपुरीआशीष सूद
द्वारकाप्रद्युम्न राजपूत
मटियालाराजेश गहलोत
पालमविजय पंडित
राजेंद्र नगरसरदार आरपी सिंह
जंगपुरासरदार इमरित सिंह बख्शी
मालवीय नगरशैलेंद्र सिंह मोंटी
आरके पुरमअनिल शर्मा
नरेलानील दमन खत्री
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
त्रिनगरतिलक राम गुप्ता
वजीरपुरमहेंद्र नागपाल
मॉडल टाउनकपिल मिश्रा
मटिया महलरवींद्र गुप्ता
करोल बाग (एसी)योगेंद्र चंदोलिया
तिलकनगरराजीव बब्बर
विकास पुरीसंजय सिंह
उत्तम नगरकृष्ण गहोलत
नजफगढ़अजीत खरखरी
बिजवासनसतप्रकाश राणा
छतरपुरब्रह्म सिंह तंवर
देवली (एससी)अरविंद कुमार
अंबेडकर नगर (एससी)खुशी राम
ग्रेटर कैलाशशिखा राय
तुगलकाबादविक्रम बिधूरी
बदरपुररामबीर सिंह बिधूरी
ओखलाब्रह्म सिंह
त्रिलोकपुरीकिरण वैद
कोंडली (एससी)राज कुमार ढिल्लो
पटपड़गंजरवि नेगी
लक्ष्मी नगरअभय कुमार वर्मा
विश्वास नगरओपी शर्मा
गांधी नगरअनिल वाजपेयी
रोहताश नगरजितेंद्र महाजन
सीलमपुरकौशल मिश्रा
घोंडाअजय महावर
बाबरपुरनरेश गौड़
गोकुलपुर (एसी)रंजीत कश्यप
मुस्तफाबादजगदीश प्रधान
करावल नगरमोहन सिंह बिष्ट


सहयोगी दलों के लिए रोकी बाकी उम्मीदवारों की घोषणा?
बीजेपी ने अभी 13 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान नहीं किया है। इन सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ बातचीत जारी है। जेजेपी के संयोजक और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बीजेपी हाईकमान की एक दौर की बातचीत हो चुकी है और दूसरे दौर की बातचीत शुक्रवार शाम या शनिवार को हो सकती है।

जेजेपी ने मांगी 10 सीटें
सूत्रों ने बताया कि जेजेपी ने 10 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है। लेकिन बीजेपी की तरफ से जेजेपी को दो सीटें देने के साथ चार उम्मीदवारों को बीजेपी के ही सिंबल पर चुनाव लड़ाने का ऑफर दिया गया है। बीजेपी की इस पेशकश पर जेजेपी को फैसला करना है। इसके अलावा, एनडीए के घटक दल शिरोमणि अकाली दल को दो सीटें देने पर सहमति बन गई है, जबकि शिअद का एक उम्मीदवार बीजेपी के कोटे से विधानसभा चुनाव लड़ेगा। ध्यान रहे कि राजौरी गार्डन से शिअद के मनिंदर सिंह सिरसा फिलहाल बीजेपी के ही सिंबल पर विद्यायक हैं।

नई दिल्ली सीट को लेकर पसोपेश
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र पर कोई चर्चा नहीं हुई। माना जा रहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर भाजपा पसोपेश में है। पार्टी इस सीट पर किसी बड़े नेता को लड़ाने की सोच रही है।

आप-बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला
आम आदमी पार्टी पहले ही 70 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग होगी और 11 को नतीजे आएंगे। राजधानी में आप, बीजेपी और कांग्रेस में त्रिकोणीय मुकाबला है। आम आदमी पार्टी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है तो बीजेपी और कांग्रेस भी पूरा जोर लगा रही है।