जयपुर,। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर राजस्थान आवासन मंडल की स्वर्ण जयंती उपहार योजना को लॉंच किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस योजना से आवासन मंडल के मकानों को बेचने में मदद मिलेगी और मंडल को अधिक राजस्व मिलेगा।
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने योजना के बारे में बताते हुए कहा कि मंडल द्वारा इस वर्ष अपने गौरवशाली 50 वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर स्वर्ण जयंती उपहार योजना लॉंच की गई है। इस योजना के तहत मंडल द्वारा अपने खरीददारों के लिए उपहारों की बौछार की गई है। अब मंडल का आवास खरीदने वाले को 50 प्रतिशत की छूट के साथ उपहार भी दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि योजना अवधि में मंडल का आवास खरीदने वाले प्रत्येक क्रेता को निश्चित उपहार के रूप में मिक्सर ग्राइंडर दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक 5 खरीददारों में से एक खरीददार को होंडा एक्टिवा स्कूटर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना में बम्पर उपहार योजना का भी प्रावधान रखा गया है। इस योजना अवधि में मंडल का आवास खरीदने वाले सभी क्रेताओं में से 5 को बीएस 6 तकनीक की मारूति अल्टो एसी कार उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगा।
अरोड़ा ने बताया कि स्वर्ण जयंती उपहार योजना 22 जनवरी, 2020 से शुरू होगी जो कि 19 फरवरी, 2020 तक चलेगी। उन्होंने बताय कि योजना अवधि में बुधवार नीलामी उत्सव, ओपन काउंटर सेल, खुली नीलामी में आवास या सम्पत्ति खरीदने वाले के्रतागण पात्र होंगे। आयुक्त ने बताया कि स्कूटर की लॉटरी बुधवार नीलामी उत्सव के दिन सम्बंधित मंडल कार्यालय में निकाली जाएगी तथा उपहारों का वितरण भी उसी कार्यालय में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपहार हेतु भाग्यशाली विजेताओं की घोषणा नीलामी दिवस के दिन ही कर दी जाएगी, लेकिन उपहार सम्पत्ति का सम्पूर्ण मूूल्य चुकाने पर ही प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही बम्पर लॉटरी कम्प्यूटराईज्ड रेण्डम पद्धति से 21 फरवरी, 2020 को सांय 4 बजे राजस्थान आवासन मंडल मुख्यालय पर निकाली जाएगी।
ई-ऑक्शन और बुधवार नीलामी उत्सव के खरीददारों को भी मिलेगा
20 होंडा एक्टिवा स्कूटर और कार जीतने का अवसर
अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा 30 सितम्बर, 2019 को शुरू की गई ई-ऑक्शन योजना तथा 4 दिसम्बर, 2019 को शुरू की गई बुधवार नीलामी उत्सव योजन के सफल के्रेताओं के लिए पृथक से 20 हॉन्डा एक्टिवा स्कूटर का बम्पर पुरस्कार निकाला जाएगा तथा उनके नाम 5 कारों के बम्पर उपहाराें में भी शामिल किए जाएंगे।