जयपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत जयपुर विकास प्राधिकरण की योजनाओं में आर्थिक द्धष्टि से कमजोर आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के पट्टेधारियों को लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बी.एल.सी) के लिए अनुदान प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। योजना में ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि को 15 फरवरी 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
जेडीए द्वारा नगरीय विकास विभाग के पत्र 09 जुलाई 2019 के अनुसार प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) के तहत स्वयं की भूमि पर नवीन आवास निर्माण अथवा अभिवृद्धि हेतु उक्त योजना के अन्तर्गत 1 लाख 50 हजार रूपये तक का अनुदान देय है। योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2020 थी, जिसको 15 फरवरी, 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
पृथ्वीराज नगर योजना क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर
जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे शुक्रवार को सामुहिक अभियान के तहत पृथ्वीराज नगर योजना-दक्षिण में कार्रवाई करते हुए कृष्णा विहार सी-ब्लॉक, शिव विहार कॉलोनी, मोनिका विहार एवं कनकपुरा रेल्वे स्टेशन के पास अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया।
पुलिस अधीक्षक श्री मामन सिंह ने बताया कि जोन-पीआरएन-साउथ में मोनिका विहार में करीब दो बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयोजनार्थ ग्रेवल सड़कें डाल ली गई थी जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया। इसी जोन क्षेत्र में ही कृष्णा विहार सी-ब्लॉक व शिव विहार कॉलोनी में सड़क सीमा में चार कमरें छः लेटपाथ, 15 दीवार व अन्य निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि पीआरएन-नॉर्थ में कनकपुरा रेल्वे स्टेशन के पास 200 फीट सेक्टर रोड में करीब 11 अवैध कमरों का निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
----