सीकर. 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद मौत के मामले में बुधवार को जिले के कांवट कस्बे में बंद बुलाया गया। इश दौरान बड़ी संख्या में लोग इक्ठ्ठा होकर थोई थाने का घेराव करने पहुंचे। यहां मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की गई। साथ ही थानाधिकारी संगीता मीणा को बर्खास्त करने की मांग भी की जा रही है। वहीं बंद के दौरान कांवट में व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकान और शिक्षण संस्थान भी बंद रहे।
बता दें की थोई इलाके में 27 जनवरी को 14 साल की बच्ची से दुष्कर्म हुआ था। जिसके बाद मंगलवार को बच्ची ने जयपुर के जेके लोन अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि संदेह के आधार पर थोई थाना पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था। लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के इंतेजार में पूछताछ कर उसे छोड़ दिया था। इससे परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया था। तब आरोपी को हिरासत में लिया गया।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार आरोपी 19 साल का बसंत मीणा है। वह किशनगढ़ रेनवाल का रहने वाला है। उसका मकान पीड़िता बच्ची के घर से पास ही है। बच्ची के माता-पिता ननिहाल गए थे। तभी बच्ची को अकेला पाकर बसंत मीणा घर में चला गया। वहां उसने बच्ची से दुष्कर्म किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से आरोपी ने पहले हाथों से और फिर कपड़े से उसका गला घोंट दिया। बच्ची के अचेत होने पर उसे मरा छोड़कर भाग गया।
घटना का पता चलने पर परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचना देकर अस्पताल पहुंचाया। जहां से हालत बिगड़ने पर बच्ची को 27 जनवरी की शाम को ही जेके लोन अस्पताल, जयपुर में रेफर कर दिया गया। करीब 8 दिन बाद पीड़िता ने 4 फरवरी की शाम को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले सोमवार को भी ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था।