जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते नेे सोमवार को सामुहिक अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए गुर्जर की थड़ी के पास न्यू आतिश मार्केट में सुविधा क्षेत्र की भूमि से अवैध निर्माण ध्वस्त किया। इसके साथ ही त्रिवेणी मोड़ विश्वैसरिया नगर सड़क सीमा में आ रहे स्थायी-अस्थायी अतिक्रमण हटाए।
पुलिस अधीक्षक श्री मामन सिंह ने बताया कि जोन-5 में गुर्जर की थड़ी के पास न्यू आतिश मार्केट में सुविधा क्षेत्र की करीब 2200 वर्ग गज भूमि पर 8 टीनशैड, 7 लोेहे की थडियां, 12 झोपिड़यां एवं अन्य अवैध निर्माण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से हटवाकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया एवं त्रिवेणी मोड़ विश्वैसरिया नगर में रोड़ सीमा में 15 चबूतरे, 42 होडिर्ंग व साईन बोर्ड, 6 लोहे की जालियां, 6 थड़िया, लॉन, ताबन्दी आदि से अतिक्रमण कर लिया गया था जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर सड़क सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके साथ ही देवी नगर स्कीम नं.-8, राजेन्द्र कुंज मैरिज गार्डन के पीछे 100 मीटर में अतिक्रमण कर रोड- आम रास्ते पर दीवार बनाकर अवरूद्ध कर दिया था जिसे जेसीबी से ध्वस्त किया गया।
उन्होंने बताया कि जोन-14 खसरा नं. 195, 197 व 270 ग्राम अंकेशपुरा तहसील चाकसू में जेडीए स्वामित्व की आम रास्ते की करीब 150 मीटर भूमि पर तारबंदी, फसल, झाड़ियां व लकड़ियां डालकर अतिक्रमण कर लिया था जिन्हें जेसीबी से हटाया गया। जोन-9 में मुख्य महल रोड के पीपली चौराहे पर 80 फीट रोड़ गोनेर के कॉर्नर पर प्याउ की आड़ में उसके एक भाग में शनि महाराज का मन्दिर बनाने का प्रयास किया जा रहा था नवनिर्मित रोड़ सीमा मेें हुए निर्माण ध्वस्त कर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसी प्रकार 200 फीट महल रोड़ पर 20 थड़ी-ठेले, 50 पशु बांधने के खूटें इत्यादि से किये गये अतिक्रमणों को हटाया गया।