आरएसएस मुख्यालय पर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा


जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राजस्थान में जयपुर स्थित मुख्यालय "भारती भवन" के बाहर गुरुवार को पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई। आपको बता दें कि भाजपा के उप नेता राजेंद्र राठौड़ ने बुधवार को विधानसभा में शून्यकाल में संघ के नेताओं और कार्यालय की सुरक्षा का मामला उठाया था। जिसमें आईबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, नागरिक संशोधन कानून को लागू करने के बाद से पंजाब, महाराष्ट्र और राजस्थान में संघ के नेता और कार्यालय आतंकी संगठनों के निशाने पर है।


विधानसभा में बोले थे राठौड़- जब तक यह मुल्क रहेगा तब तक यह संगठन रहेगा


आईबी की रिपोर्ट के बाद महाराष्ट्र और पंजाब में संघ कार्यालयों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई हैं, लेकिन राजस्थान में कोई इंतजाम नहीं किया गया है। सरकार राजस्थान में किस हादसे का इंतजार कर रही है। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा था कि आईबी ने अलर्ट किया है कि आतंकी संगठन किसी वाहन पर ऐसे सामग्री के जरिए विस्फोट करा सकते हैं, जिसके आपस में टकराने की स्थिति में एक किलोमीटर की दूरी तक न तो कोई भवन बचेगा और ही व्यक्ति।


ऐसी स्थिति को देखते हुए जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए। धारीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री जी आरएएस हम दोनों के जन्म लेने से पहले का हैं, जब तक यह मुल्क रहेगा तब तक यह संगठन रहेगा। ऐसे में आप भी नहीं चाहेंगे कि ऐसी कोई अनहोनी हो, जिससे आपकी सरकार की बदनामी हो। यदि कुछ हो गया तो इसकी जिम्मेदारी आपकी होगी।


इसलिए सरकार पंजाब और महाराष्ट्र की तर्ज पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस कीजिए। इसके बाद सरकार और गृह विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारती भवन की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए। ऐसे में सुबह से ही एक बुलेटप्रुफ गाड़ी और विशेष प्रशिक्षित पुलिस का जाब्ता भारती भवन के बाहर तैनात कर दिया गया।