आठवले ने संसद में कविता से किया CAA का समर्थन, वेंकैया नायडू भी बोल पड़े- मनोरंजन के लिए शुक्रिया


नई दिल्ली
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने राज्यसभा में कविता सुनाकर अपनी बात रखी, जिसपर आखिरकार सभापति वेंकेया नायडू भी बोल पड़े- ' आपके मनोरंजन के लिए शुक्रिया' । दरअसल, आठवले सीएए के समर्थन में अपनी राय रख रहे थे।


सीएए पर सरकार का समर्थन करते हुए आठवले ने कविता पढ़ी। उन्होंने कहा, 'बहुत ही अच्छा था महामहिम रामनाथ कोविंद का अभिभाषण, बहुत ही अच्छा था महामहिम का अभिभाषण क्योंकि नरेंद्र मोदी मजबूत कर रहे हैं भारत नेशन।' कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, 'गुलाम नबी आजाद जी, आनंद शर्मा जी, अब मत लाओ उल्टा सीधा मोशन,अब जरा शांति से सुनो मेरा भाषण।' उनके इतना कहने पर सदन में खूब तालियां बजीं।


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के सांसद आठवले ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को समाज को तोड़ने की आदत नहीं है और न ही किसी की नागरिकता छीनी जा रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी उन्हें नागरिकता दे रहे हैं जिन्हें इसकी जरूरत है। कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा की खिंचाई करते हुए आठवले ने कहा, ' राष्ट्रपति जी का भाषण सुना, अच्छा था। आनंद जी का भी अच्छा था। हमारे विरोध में आप बहुत अच्छा बोलते हैं। बाद में हमलोग सब आपकी पोल खोलते हैं।' आठवले के यह कहने पर आनंद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।


सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने कहा कि जब कोई कानून अच्छा हो तो कांग्रेस को उसका समर्थन करना चाहिए, अगर आप अच्छे कानून का समर्थन नहीं करेंगे तो हमेशा विपक्ष में ही बैठेंगे। आठवले के भाषण के दौरान संसद के ऊपरी सदन में खूब तालियां बजीं और जब आठवले ने अपना भाषण समाप्त किया तो सदन के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा,'आपके मनोविज्ञान और मनोरंजन के लिए बहुत शुक्रिया।' 


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image