ऐमजॉन के जेफ बेजोस पर उनकी गर्लफ्रेंड के भाई ने ठोका मुकदमा, अंतरंग तस्वीरें लीक करने का मामला


सैन फ्रांसिस्को
दुनिया के सबसे रईस शख्स और दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस एक मुकदमे में घिरते दिख रहे हैं। उनकी गर्लफ्रेंड के भाई माइकल सांचेज ने उनपर मुकदमा ठोक दिया है। सांचेज ने कहा है कि बेजोस ने उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी अंतरंग तस्वीरें और टेक्स्ट मेसेज नैशनल इन्क्वायरर को लीक कीं। उन्होंने कहा कि बेजोस के इस आरोप से न सिर्फ उनकी मानहानि हुई है, बल्कि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।


विवाहेतर संबंधों का किया था खुलासा
नैशनल इनक्वायरर ने जनवरी 2019 में अपनी एक रिपोर्ट में बेजोस के एक्सट्रा मेरिटल (विवाहेतर) संबंधों का खुलासा कर सनसनी फैला दी थी। यहां तक कि अखबार ने दोनों के बीच हुई बातचीत के टेक्स्ट मेसेज को भी सार्वजनिक कर दिया था।

अपने मुकदमे में माइकल ने दावा किया है कि बेजोस के आरोपों के कारण उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसियों के सामने उनके घर पर एफबीआई की छापेमारी तक हुई। मुकदमे में यह भी कहा गया है कि जिस वक्त चीजें लीक की गईं, उस वक्त वह अपनी बहन लॉरेन सांचेज के 'भरोसेमंद भाई और मैनेजर' थे। बेजोस ने हालांकि अभी तक इस मुकदमे पर अपना कोई बयान जारी नहीं किया है।


नैशनल इनक्वायरर से पैसे लेने की खबरें
पिछले सप्ताह खबरें आई थीं कि बेजोस की गर्लफ्रेंड के साथ अंतरंग तस्वीरों और मेसेज को लीक करने के एवज में माइकल को नैशनल इनक्वायरर की तरफ से 2 लाख डॉलर दिए गए थे। लॉरेन ने हालांकि बेजोस के खिलाफ अपने भाई के मुकदमे को 'निराधार और झूठ' करार दिया है।


लॉरेन के भाई ने लीक में अपनी भूमिका से इनकार करते हुए कहा है कि उन्होंने बेजोस के खिलाफ इसलिए मुकदमा दायर किया है, क्योंकि वह अपने नुकसान की भरपाई और उन्हें दंडित करना चाहते हैं।

क्या है पूरा मामला?
टैब्लॉयड न्यूजपेपर नेशनल इन्क्वायरर ने जनवरी 2019 में बेजोस के लॉरेन के साथ विवाहेतर संबंधों से पर्दा उठाया था। इसी के बाद बेजोस का पत्नी से तलाक हुआ था। फिलहाल बेजोस और लॉरेन लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे हैं। हाल में भारत दौरे पर भी लॉरेन बेजोस के साथ थीं।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image