ऐतिहासिक बजट-देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला- कर्नल राज्यवर्धन राठौड़


जयपुर


पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आम बजट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देते हुए कहा कि मोदी सरकार का यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने वाला एक सफल, ऐतिहासिक और इस दशक की आर्थिक नींव रखने वाला बजट है। यह गांव, किसान, मजदूर, गरीब सहित समाज के हर वर्ग की उम्मीदो के अनुरूप है।  


 बजट में किसान एवं युवा पर विशेष फोकस किया गया है। मध्यम वर्गीय लोगों के हाथों में ज्यादा पैसा आए यह निश्चित किया है। बजट में कृषि एवं सिंचाई पर खास घोषणाएं की है इनके लिए 1.2 लाख करोड़ का फंड रखा गया है। दूध उत्पादन को बढ़ावा देने को महत्व दिया है, किसानों की उपज एवं दूध को मंडियों तक पहुंचाने हेतु रेल व हवाई सुविधा के प्रबंध की तैयारी की गई है। जो राज्य केन्द्र की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करेगा उसे इंसेन्टिव के रूप में केन्द्र सहायता प्रदान करेगा। 


 99,300 करोड़ रूपये का शिक्षा के क्षेत्र में ऐलान करने से शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा साथ ही पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने की बात कही है। स्किल इंडिया के माध्यम से रोजगार पर जोर देने की बात कही है, कौशल विकास के लिए 3,000 करोड़ रूपये की घोषणा की गई है। महिलाओं से जुडे कार्यक्रमों के लिए 28,600 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा है। राज्यों के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। 


 कर्नल राज्यवर्धन ने कहा इस बजट ने यह साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार समाज के हर वर्ग का कल्याण चाहती है।