अनियंत्रित स्कार्पियो नाले में गिरने से वनस्थली विद्यापीठ की छात्रा की मौत, साथी युवती व दो युवक घायल


जयपुर. शहर में सोमवार देर रात को तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कार्पियो सड़क किनारे बने नाले में गिर गई। हादसे में स्कार्पियो चला रही युवती की मौत हो गई। हादसा देर रात 12 बजे अशोक नगर इलाके में सीबीआई दफ्तर के समीप आंटीज कैफे के सामने हुआ। इस दर्दनाक हादसे में स्कार्पियो में सवार मृतका की साथी युवती और दो परिचित युवक भी चोटिल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मशक्कत कर गाड़ी और उसमें सवार युवकों व युवती को बाहर निकाला। हादसे की जांच दुर्घटना थाना दक्षिण पुलिस कर रही है। इस पूरे घटनाक्रम में गाड़ी में सवार दोनों युवकों के शराब पीने की बात से पुलिस ने इंकार नहीं किया है।


रात को खाना खाने जाते वक्त हो गया हादसा
एएसआई नेकीराम ने बताया कि हादसे में 22 वर्षीया ईशानी शर्मा की मौत हो गई। वह दिल्ली में शाहबाद, मोहम्मदपुर की रहने वाली थी। वह निवाई, जिला टोंक स्थित वनस्थली विद्यापीठ में पीजी की छात्रा थी। सोमवार को ईशानी व अपनी कॉलेज की सहपाठी और दिल्ली निवासी छात्रा मानसी के साथ दिल्ली से जयपुर पहुंची थी। पुलिस के अनुसार मृतका ईशानी की सहेली मानसी बॉस्केटबॉल की खिलाड़ी भी है। ऐसे में मानसी का हादसे में चोटिल हुए झुंझुनूं निवासी परमजीत से जान पहचान थी। वह भी बॉस्केटबॉल का खिलाड़ी है। ये यहां जयपुर में मिले।


इसके बाद यहां घूमने की इच्छा होने से परमजीत ने अपने परिचित और सीनियर साथी खिलाड़ी जयपुर निवासी ओमवीर को उसकी स्कार्पियो लेकर बुला लिया। इसके बाद वे चारों शहर में घूमे। यह भी सामने आया कि उन्होंने पार्टी की। जहां दोनों युवकों ने बीयर पी। इसके बाद वे चारों देर रात करीब 12 बजे स्टेशन रोड पर खाना खाने जा रहे थे। तब ईशानी स्कार्पियो चला रही थी। वे लोग सीस्कीम में अशोक नगर थाने के सामने से होकर आंटीज कैफे की तरफ पहुंचे।


नाले में गिरने से गाड़ी चला रही गर्दन की हड्‌डी टूटी, दम तोड़ा


वहां मोड़ पर तेज रफ्तार गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खुल पड़े नाले में जा गिरी। इसमें गर्दन की हड्‌डी टूटने से गाड़ी चला रही ईशानी शर्मा ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। तब सिविल डिफेंस की टीम ने सीढ़ी के जरिए नाले में उतरकर गाड़ी में फंसे चारों युवक युवती को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां ईशानी शर्मा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को ईशानी व मानसी के परिजन यहां पहुंचे। तब शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंपा गया।