अवैध हथियारों की तस्करी में हिस्ट्रीशीटर सहित पांच बदमाश गिरफ्तार, चार पिस्टल और 1 रिवॉल्वर बरामद


बारां. जिले में पुलिस ने मंगलवार को अवैध हथियार तस्करी से जुड़े गिरोह पर कार्रवाई एक हिस्ट्रीशीटर और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई बारां जिला स्पेशल टीम और छबड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से की। जिन्होंने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, एक रिवॉल्वर व 18 कारतूस बरामद कर लिए। इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।


ये है गिरफ्तार आरोपी


छबड़ा थानाप्रभारी रामानंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी छीतरलाल माली (47) निवासी डूंगरी रास्ता, शिव कॉलोनी छबड़ा को एक रिवॉल्वर और 5 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह छबड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वहीं, अन्य गिरफ्तार आरोपी अब्दुल रफीक(58) निवासी अलीगंज मोहल्ला, छबड़ा, आरोपी जमनालाल मीणा (45) निवासी बापचा, आरोपी अफजल हुसैन (58) निवासी गायत्री नगर अटरु और आरोपी महावीर धाकड़ (46) निवासी अंताना, अटरु है। इन चारों के कब्जे से 4 पिस्टल और 13 कारतूस बरामद किए है।


अब तक 28 केस दर्ज है हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ, इनमें 10 आर्म्स एक्ट के


थानाप्रभारी रामानंद के मुताबिक गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर छीतरमल माली पहले भी अवैध हथियार तस्करी में लिप्त रहा है। उसके खिलाफ पहले से 10 केस आर्म्स एक्ट में दर्ज है। जिसमें चालान पेश हो चुका है। छीतरमल के खिलाफ 28 केस दर्ज है। वह हथियार तस्कर महेश भदौरिया और फौजा उर्फ फौजमल का साथी रहा है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image