डूंगरपुर। शहर में ट्रेफिक व्यवस्था संभाल रहे कुछ पुलिसकर्मियों के वाहन चालकों से अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव गुरुवार को एक्शन मोड़ में नजर आए। मातहत अफसरों को जानकारी दिए बिना एसपी यादव खुद शहर में बिलड़ी व साबेला बाइपास पर सड़कों पर घूमे। वहां ड्यूटी पर मौजूद ट्रेफिक पुलिसकर्मियों की कार्रवाई पर निगरानी रखीं। इसी दौरान चालान कटवाकर लौट रहे एक बाइक चालक को रुकवाया।
इसके बाद उसकी चालान कॉपी चैक की और उसका मिलान यातायात पुलिसकर्मियों के पास मौजूद चालान बुक से किया। तब अवैध वसूली का खुलासा हो गया। इस पर एसपी जय यादव ने यातायात शाखा डूंगरपुर में पदस्थापित हेड कांस्टेबल डूले सिंह को निलंबित कर दिया। जबकि, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार और कांस्टेबल नारायणलाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच डीएसपी प्रभातीलाल को सौंप दी गई है।
इस तरह पकड़ी गई यातायात पुलिसकर्मियों की अवैध वसूली
आकस्मिक निरीक्षण पर निकले डूंगरपुर एसपी जय यादव सबसे पहले बिलड़ी पहुंचे। वहां एसपी ने वाहन को दूर खड़ा रखकर ट्रेफिक पुलिस की गतिविधियां देखी। इस दौरान ट्रेफिक पुलिसकर्मी ने बाइक सवार महिला-पुरुष को रुकवाया। उनके खिलाफ चालान कार्रवाई की। जबकि वहीं पावर बाइक पर तेज गति से जा रहे बाइकर्स को रोका तक नहीं। इसके बाद एसपी ने चालान कटवाकर जा रहे बाइक चालक को रुकवाया। उसका चालान चैक किया। जिसमें चालान राशि नहीं लिखी गई थी। बाइक चालक ने बताया कि ट्रेफिक पुलिसकर्मियों ने उनसे 200 रुपए वसूल किए है। तब एसपी यादव ने चालान की मोबाइल फोन से फोटो ली।
इसके बाद एसपी जय यादव नाकाबंदी प्वाइंट बिलड़ी पहुंचे। यहांं मौजूद हेड कांस्टेबल डूले सिंह से चालान बुक लेकर देखा तो गड़बड़ी नजर आई। यातायात पुलिसकर्मी ने इस चालान बुक में बाइक सवार का 100 रुपए का चालान काटने की जानकारी लिखी थी। गड़बड़ी पकड़े जाने पर हेडकांस्टेबल ने बाइक चालक से 100 रुपए और वसूलने की बात कही। इस पर एसपी जय यादव ने हेडकांस्टेबल डूले सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वह हेड कांस्टेबल किशोर व कांस्टेबल किशोर की लगातार अवैध वसूली की शिकायत मिलने पर लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने ट्रेफिक पुलिस कर्मियों की लापरवाही, गड़बड़ी सामने आने पर जमकर फटकार लगाई।