बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमेन शाहिद हसन का जयपुर बार काउंसिल कार्यालय में किया स्वागत


जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग द्वारा नवनिर्वाचित बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमेन शाहिद हसन, एडवोकेट का स्वागत समारोह विभाग के अध्यक्ष सुशील शर्मा के नेतृत्व में आज राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर बैंच, जयपुर स्थित बार काउंसिल कार्यालय में किया गया।


कार्यक्रम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष उग्रसेन यादव, महासचिव  गणेश सैनी, शेरसिंह महला जयपुर शहर जिलाध्यक्ष  विमल सारस्वत, देहात जिलाध्यक्ष प्रेमचंद देवन्दा सहित अनेक अधिवक्ताओं ने माला, साफा पहनाकर व लड्डू खिलाकर स्वागत किया।


बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के चेयरमेन शाहिद हसन ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के हितों के लिए मैं हमेशा संघर्षरत रहूंगा और राज्य सरकार से अधिवक्ताओं हेतु विभिन्न समस्याओं हेतु मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से वार्ता कर समाधान करवाने के प्रयास किए जाएंगे।