बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से नकदी चुराने का प्रयास, सिक्यूरिटी अलार्म बजने पर खाली हाथ भागा आरोपी


जयपुर. शहर के झोटवाड़ा थाना इलाके में सोमवार देर रात को बदमाशों ने बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम लूटने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश कैश बॉक्स नहीं तोड़ दिया। सायरन बजने के चलते बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेकर जांच पडताल में जुट गई है। झोटवाड़ा पुलिस के अनुसार कालवाड़ रोड लता सर्किल के पास बैंक ऑफ बडौदा का एटीएम लगा हुआ है। देर रात दो बदमाश वहां पर पहुंचे।


एक बदमाश बाहर खड़ा रहा था तो दूसरा एटीएम में अंदर घुस गया। बदमाश ने एटीएम का कैश बॉक्स तोडऩे का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं रहा। एटीएम से छेड़छाड़ करने पर बैंक के हैदराबाद कार्यालय में सूचना पहुंच गई। इस पर हैदराबाद से एटीएम का सायरन बजाया गया तो बदमाश वहां से भाग निकले। इस पर बैंक कर्मचारियों ने घटना की जानकारी झोटवाड़ा थाना पुलिस को दी।
 


सीसीटीवी में कैद घटना
एटीएम लूट के प्रयास की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। एक बदमाश एटीएम में घुसता है जबकि उसका एक साथी एटीएम के बाहर खड़ा नजर आ रहा है। बदमाश ने स्क्रीन से छेड़छाड़ के बाद एटीएम के केश बॉक्स को तोड़ने का प्रयास किया। पुलिस हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।


बताया जा रहा है कि बदमाश किसी दुपहिया वाहन पर सवार होकर आए थे।  इससे पहले जयपुर में मुरलीपुरा, बजाज नगर व प्रतापनगर में बदमाश एटीएम लूटने का प्रयास कर चुके है। बजाज नगर में तो बदमाश एटीएम काट कर ही ले गए थे। फिलहाल उसके बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है।


Popular posts
क्या सुहागरात पर होने वाला सेक्स सहमति से होता है?
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
दिल्ली सरकार ने सर गंगाराम अस्पताल पर दर्ज कराई एफआईआर, बेडों की कालाबाजारी का आरोप
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image