भाजपा नेताओं ने अपने शासन में किये थे बडे घोटाले, इसलिये जनता ने किया दरकिनार-खाचरियावास


जयपुर। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा नेता झूठ, फरेब और धोखे की राजनीति कर रहे हैं। कालीचरण सराफ के भाजपा षासन में किये गये काले कारनामे, उनके पेट्रोल पम्प पर किये गये भ्रष्टाचार, कॉलेजों के परमिशन में किया गया भ्रष्टाचार, उनके बेटे आशीष और विवेक का नाम अखबारों की सुर्खियां बना था, अरूण चतुर्वेदी का दिव्यांगों के हॉस्टल में चद्दर, तकिये और गददों की खरीद में किया गया घोटाला, दिव्यांगों को मिलने वाले भोजन में किया गया घोटाला सिरीज चलाकर साबित किया गया था। भाजपा सरकार के घोटाले लगातार अखबारों की सुर्खियां बने थे, 45 हजार करोड़ का खान घोटाला, एनआरएचएम घोटाला, दिव्यांग बच्चों के हॉस्टल में घोटाला, जेडीए और नगर निगम में किये गये घोटाले जनता के सामने हैं। भाजपा नेताओं को यह समझ लेना चाहिये कि कांग्रेस सरकार जब से आई है, तब से षून्य भ्रष्टाचार पर काम कर रही है। इसी कडी में परिवहन विभाग में सरकार के द्वारा कार्यवाही की गई, इस परिवहन विभाग में भाजपा सरकार द्वारा बडे घोटाले किये गये और उस वक्त आज तक की सबसे बडी कार्यवाही की गई। आज भाजपा नेताओं ने संवाददाता सम्मेलन करके मुझ पर आरोप लगाये हैं वो कांग्रेस के अच्छे बजट के बाद खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे वाली विकृति के कारण हुआ है।
 खाचरियावास ने कहा कि मैं सड़कों पर संघर्ष करके, खून-पसीना बहाकर यहां तक पहुंचा हूँ। भाजपा नेता मेरे ऊपर जो आरोप लगा रहे हैं, वो मुझे बदनाम करने की साजिष मात्र है। भाजपा की इस तरह की षडयंत्रकारी ओछी राजनीति का मुंह तोड़ जबाव दिया जायेगा, जो भाजपा अपने नेता भैरोसिंह षेखावत की सगी नहीं हुई, वो ना जनता की सगी है, ना इनके पास मुददे है। जिन भाजपा नताओं ने प्रेस-कांन्फ्रेस की है वो स्वयं आखण्ड भ्रष्टाचार में डूबे हुये हैं और ऐसे भाजपा नेताओं का ईलाज करना जनता को आता है और समय पर जनता जबाव देगी।


Popular posts
धर्म स्थल खोलने के लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनेगी कमेटी -मुख्यमंत्री ने की धर्म गुरू, संत-महंत एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा
Image
कोटा के निजी अस्पताल में भर्ती 17 साल के लड़के की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, इसके संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए
Image
 चूरू में कोरोना / 5 साल के बच्चे समेत 10 नए पॉजिटिव मिले, इनमें 8 प्रवासी, कुल आंकड़ा 152 पर पहुंचा
Image
भारत-चीन में हुई लेफ्टिनेंट जनरल लेवल बातचीत
Image
 अंडरवर्ल्ड / पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है
Image