भारत न्यूजीलेंड क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए के ऑनलाइन सट्‌टा लगाते पांच सटोरिए गिरफ्तार


जयपुर. भारत न्यूजीलेंड वन डे क्रिकेट मैच पर लाखों रुपए का ऑनलाइन सट्‌टा लगा रहे पांच सटोरियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के पूर्व जिले में खोहनागोरियान थाना पुलिस की टीम ने की। एडिशनल डीसीपी मनोज चौधरी ने बताया कि वन डे क्रिकेट मैच पर सट्‌टा लगाने की सूचना मिली थी। इस पर थानाप्रभारी भवानी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के एएसआई झंडुराम, हेडकांस्टेबल रतिराम व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने खोहनागोरियान इलाके में साहिना विहार कॉलोनी में एक फ्लैट नंबर 48 बी में छापा मारा।


लेपटॉप के जरिए दो लाइनें ली और फिर आठ लाइनें आगे देकर लगा रहे थे सट्‌टा


जहां एक कमरे में पांच लोग भारत व न्यूजीलैंड के बीच वन डे क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्‌टा लगाते नजर आए। पुलिस को देखकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने उन्हें धरदबोचा। इसके बाद कमरे में रखे उनके आठ मोबाइल फोन, दो लेपटॉप व अन्य उपकरणों के अलावा एक एसयूवी भी जब्त कर ली।


इसके अलावा लाखों रुपए के हिसाब किताब की डायरी भी जब्त कर ली। जो कि विभिन्न शहरों से लेपटॉप के जरिए सट्‌टा लगाकर मोलभाव कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ऑनलाइन सट्‌टे के लिए उनके द्वारा दो लाइनें ली गई थी। इसके बाद उनके नीचे 8 लाइन चालू की गई थी। जिनसे सट्‌टा लगाया जा रहा था। 


कम्पीटिशन ज्यादा होने से आगरा से जयपुर आया और यहां खाईवाली करने लगा


मालवीय नगर एसीपी महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी अली उर्फ मामा ने क्रिकेट सट्‌टे के कारोबार का खुलासा करते हुए बताया कि वह सट्‌टे में कमाई रकम से ही मौज मस्ती मार रहा था। हाईप्रोफाइल जीने की वजह से वह कार भी खरीद लाया।


आरोपी अली उर्फ मामा ने बताया कि वह मूल रुप से मथुरा, यूपी का रहने वाला है। उसके खिलाफ एनडीपीएस व सट्‌टे दो केस दर्ज है। उसके खिलाफ स्टैडिंग वारंटी भी पकड़े जाने की खबर है। लेकिन वहां कम्पीडिशनल ज्यादा होने और मुकदमा दर्ज होने से वह जयपुर में आ गया था। यहां अपने खरीदे गए मकान में सट्‌टा चलाने लगा था।